देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी अमित किशोर ने कलेंडर वर्ष 2021 के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर निर्धारित कर दिया है। प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सुबह दस से दोपहर बाद दो बजे तक डीएम एवं सीडीओ व एडीएम प्रशासन व एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा सीआरओ की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत एक तहसील में डीएम व एसपी तथा अन्य तहसीलों में एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व व सीआरओ के साथ संबंधित तहसील के क्षेत्राधिकारी अध्यक्षता करेंगे।
डीएम ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करें। शेष अन्य तहसील में संबंधित तहसील स्तरीय, अन्य विभागों के समस्त अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जन समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करेंगे। निर्धारित संपूर्ण समाधान दिवस की तिथि पर अवकाश होने की स्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस अगले कार्यदिवस पर आयोजित किया जाएगा।