देवरिया टाइम्स
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार रात से लेकर बुधवार तक हुई झमाझम बारिश ने बस यात्रा को भी खतरनाक बना दिया है। गुरुवार को गोरखपुर से देवरिया जा रही एक बस का पहिया मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास सिंघड़िया में सड़क किनारे एक गड्ढे में चला गया। जिसकी वजह से बस एक तरफ काफी ज्यादा झुक गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।

किसी तरह से ड्राइवर ने बस को पलटने से बचा लिया लेकिन गड्ढे से बस के पहिए के नहीं निकल पाने के कारण बस उसी तरह झुकी हुई अवस्था में खड़ी हो गई। उसके बाद ड्राइवर किसी तरह से गेट खोलकर बाहर निकला। फिर एक-एक करके सभी यात्री ड्राइवर वाली गेट से बाहर आए। बस में सवार यात्री शिवम कश्यप ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि बस पानी में पलटी नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। धीरे-धीरे करके सभी यात्री ड्राइवर वाले गेट से बाहर निकले लेकिन पूरे रास्ते में पानी भरा होने की वजह से लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी।