देवरिया टाइम्स
जिले की सीएचसी, पीएचसी में डाक्टरों ने मरीज देखना शुरू कर दिया है। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन अमित मोहन प्रसाद के निर्देश के बाद अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों को देखने का कार्य शुरू हुआ।
कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की समस्त ओपीडी बंद कर दी गई थी। अस्पताल में फिजिकल डिस्टेसिग का पालन करना अनिवार्य है। सर्दी, जुकाम, खांसी वाले लोगों का अलग काउंटर बनाने, थर्मल स्क्रीनिग करने समेत कई निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्राइवेट नर्सिग होम व अस्पतालों को भी शर्तों के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है।
