देवरिया टाइम्स
बैठक के दौरान यह बताया गया कि 11486 प्रकरण किसानो का डाटा मिसमैच या असत्यापित होने के कारण लम्बित है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर लम्बित ऐसे सभी प्रकरणों का निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया।
यह भी बताया गया आगामी 01 मार्च से 03 मार्च तक सभी ब्लाको के राजकीय बीज गोदामो पर किसान सम्मान योजना के तहत किसानो की समस्याओं क निस्तारण हेतु शिविर लगेगा। जिलाधिकारी ने इसके लिये बीज गोदामो पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षण की तैनाती किये जाने का निर्देश दिया, जिससे कि किसानो के समस्याओं का शिविर के माध्यम से ही समाधान हो सके।