देवरिया टाइम्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेव को काबू में करने के साथ ही इंसेफेलाइटिस नियंत्रण की तैयारियां साथ-साथ करनी होगी। इंसेफेलाइटिस के लिए संवेदनशील बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिले पूर्व में इससे प्रभावित होते थे। ऐसे में जिला अस्पतालों की।पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) व सीएचसी की मिनी पीकू को क्रियाशील किया जा रहा है। इंसेफेलाइटिस से हम मृत्यु दर को 95 फीसद कम करने में सफल हुए हैं। अब हो इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर, सब सेंटर के अलावा सैकड़ों की संख्या में हेल्थ वेलनेस सेंटर हैं, ऐसे में हमे इस पर और नियंत्रण में निश्चित ही कामयाबी मिलेगी। सीएम ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेव आए बच्चों को बचाने के लिए अभी से दवा-इलाज की व्यवस्था की जा रही है।


आने वाले समय मे 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग को भी टीका
सीएम योगी के कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि 1 जून से पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगने लगेगा। थर्ड वेव में बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके अभिभवकों के लिए हर जिले में स्पेशल कसेंटर बनेंगे। आने वाले समय पर 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग को भी टीका लगेगा। इसके साथ ही न्यायिक अधिकारियों व मीडियाकर्मियों के लिए भी टीकाकरण की अलग से व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में 1.81 करोड़ लोगों को वैक्सिन लगाई जा चुकी है, इसमे 13.65 लाख की संख्या युवाओं की है। उन्होंने कहा कि गांवों में अभी भी कुछ लोग जांच कराने व टीका लगवाने में संकोच कर रहे हैं। मीडिया के बन्धु इसमें प्रेरक की भूमिका निभा सकते हैं। जो लोग टीका लगवा चुके हैं उनकी फ़ोटो और छोटा सा इंटरव्यू छापकर बाकी लोगों को बताया जा सकता है कि टीका लगवाने से कोई परेशानी नहीं होती।