सलेमपुर सीओ के गनर को हेलमेट न पहनना महंगा पड़ गया,पुलिस अधीक्षक श्री पति मिश्रा ने हेलमेट न पहनने के कारण गनर कविभूषण को निलंबित कर दिया है।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक श्री पति मिश्रा ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने और पुलिस लाइन में बिना हेलमेट के प्रवेश वर्जित है।इसी क्रम में कल सलेमपुर सीओ के गनर कविभूषण बिना हेलमेट के बाइक से परेड में शामिल होने पहुंच गया,जिसके बाद वँहा मौजूद गार्ड ने गनर को टोक दिया,जिसके बाद गनर गार्ड पर भड़क गया और विवाद कर लिया।
जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीओ सलेमपुर के गनर को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से पूरे महकमे में चर्चा बना रहा।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.