देवरिया टाइम्स।रविवार को श्रीमान उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करने तथा जनता के मध्य भयमुक्त मतदान करने का विश्वास कायम करने के आज खामपार थाना क्षेत्र के महुआनी,बरियारपुर,धुसवा,बैकुण्ठपुर और सरौरा इत्यादि क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया.

फ्लैग मार्च के दौरान जनता से अपील की गई कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ पाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे । इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति वोट डालने के लिए प्रलोभन दे तो उसके प्रलोभन में न आए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें.
फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष बरियारपुर मय पुलिस टीम एवं अर्द्धसैनिक बल के भारी संख्या में जवान सम्मिलित रहे ।