देवरिया टाइम्स
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शासन के तरफ से किया जा रहा है।गुरुवार को जिले के स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने जिले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी रंजन कुमार को स्वीप आइकॉन घोषित किया। रंजन आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग वोटरों को वोट डालने के लिये प्रोत्साहित करेंगे।रंजन कुमार ने जिले के सभी वोटरों को 3 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिये कहा। उन्होंने देवरिया की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव और नियमों का पालन किया जाना भी जरूरी है।