देवरिया टाइम्स
सदर विकास खंड सोन्दा निवासी न्यूरो सर्जन डॉ0 अश्वनी मिश्र के क्लीनिक का शुभारंभ डा अश्विनी के बाबा और नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा देवरिया के चेयरमैन श्री शम्भू नाथ मिश्र ने किया इस अवसर पर डा. मिश्र का स्वागत क्षेत्रीय जनो तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सको के द्वारा किया गया स्वागत से अभिभूत डॉ0 मिश्र ने कहा कि अभी देवरिया में ब्रेन खोलने के लिए उपयुक्त अस्पताल नही है ĺलेकिन इस माटी में पले बढ़े होने के नाते मेरा भी स्थनीय लोंगों के सेवा का दायित्व बनता है, मै सप्ताह के प्रत्येक रविवार को यहीं अपनी सेवा दूँगा। उन्होनें कहा कि मेरा उददेश्य पैसा कामना नही मै यहाँ आप सभी की सेवा करता रहूँ इस आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।

इस अवसर पर डॉ0 चन्द्रभान मिश्र, डॉ0 समीर यादव, डॉ0 सौरभ बरनवाल, डॉ0 सान्तनू जयसवाल , डा सौरभ श्रीवास्तव,विजय शंकर मिश्र संजय शंकर मिश्र, ओमप्रकाश मोर्य,अभिषेक तिवारी, मनोज तिवारी, बालकिला चौहान, अजय मिश्र, अनिल मिश्र, उमा दिवेद्दी, श्री गणेश यादव, अरुण बरनवाल, सौरभ मिश्र , बिकाऊ चौहान, त्रिभुवन मिश्र, रबी प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे ।