आस पास के लोगो ने लिया सज्ञान और आज गायत्री मंदिर देवरिया के तालाब में भर दिया पानी —-!
शर्म करो नगरपालिका व जलकल विभाग —
देवरिया से कुछ तालाबों पर देवरिया टाइम्स , टीम ने दिखाया था सूखे तालाबों पर एक रिपोर्ट ,जिसका असर नगर पालिका ,जलकल पर तो हुआ नहीं पर वहा रह रहे लोगो पर जरूर हुआ ,गायत्री मंदिर (लक्षिराम पोखरा) के आस पास के लोगो ने तालाब को साफ कर उसमे अपने पैसे से पानी भरा, पूछने पर पता चला कि पास में रहने वाले बब्लू सोनकर, बभनी निवासी पवन पाल और उनके सहयोगियों ने आज मिल कर वॉटर पम्प का मरम्मत कराया व तालाब में पानी चलाया और हमेशा चलाने का निर्णय लिया —!
हम बदलेंगे जग बदलेगा —–
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.