देवरिया टाइम:
रिपोर्ट: सन्तोष विश्वकर्मा
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. श्रीपति मिश्र पुलिस अधीक्षक देवरिया के रूप में पदभार ग्रहण किया। मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले श्री मिश्र ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुआ कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य देवरिया में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना है।
श्री मिश्र ने मीडिया से कहा कि समाचार पत्र द्वारा हमारे कमियों को बताएं और समाज में हो रहे अपराधों को रोकने हेतू आम जनमानस से अपील है कि आपसी सहयोग और मिलजुलकर पुलिस का साथ दें जिससे अपराध पर नियन्त्रण किया जा सकें। क्राइम कंट्रोल के लिए जरूरत पड़ी तो असमाजिक तत्वों/बदमाशों पर एनएसए लागू किया जाएगा—!
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.