देवरिया टाइम्स
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , देवरिया के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा जनपद के नवागत जनपद न्यायाधीश रविनाथ द्वारा दीवानी न्यायालय के परिसर में वृक्षारोपण कराकर संकल्प कराया गया। तत्पश्चात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार , अरविंद कुमार , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र प्रताप सिंह ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा भी पौधा रोपण किया ।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रकृति के गोद में हम मानवजाति तथा समस्त जीव मात्र का जीवन जीना संभव हुआ हैं तो हमारा भी यह कर्तव्य होता हैं कि हम भी प्रकृति को सुरक्षित एवं हरा – भरा रख कर पर्यावरण को संतुलित रखें जिससे हमारा जीवनचक नियंत्रित रह सकें । पौधा रोपण कार्यक्रम के बाद जनपद न्यायाधीश रविनाथ द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना ( कोविड -19 ) से बचाव हेतु गोला बनाकर न्यायालय कर्मचारियों , सफाईकर्मियों एव सुरक्षाकर्मियों को दूर – दूर खड़ा कराकर गमछा , मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण किया । जनपदीय न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि हमें निरतंर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हैं तथा हमेशा दो गज की दूरी को बनाये रखना हैं ।

अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने न्यायालय कर्मचारियों , सफाईकर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु शपथ दिलाया गया।