देवरिया टाइम्स
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद में महामारी लोक शिकायत समिति गठित, कोविड-19 से सम्बंधित समस्त शिकायतों की होगी सुनवाई माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिले में आमजनमानस की कोविड-19 से संबंधित समस्याओं की सुनवाई हेतु महामारी लोक शिकायत समिति गठित की गयी है जिनमें जनपद न्यायाधीश देवरिया द्वारा महामारी लोक शिकायत समिति देवरिया में न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र सिविल जज (सीनियर डिवीजन) को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी श्री आशुतोष निरंजन द्वारा इस समिति में अन्य सदस्य के रूप में कुॅंवर पंकज अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) तथा डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय देवरिया को नामित किया गया है

। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान जनपद के किसी भी व्यक्ति को कोरोना महामारी से संबंधित समस्या या शिकायत हो तो एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिले में गठित महामारी लोक शिकायत समिति के समक्ष एकीकृत कोविड कंट्रोल केन्द्र जो कि कलेक्ट्रेट में है, सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक अपनी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है।ं प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के पश्चात् समिति बैठकर उसका निस्तारण करेगी। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार समस्त जनपदों में न्यायाधीश के देख रेख में तीन सदस्यीय महामारी लोक शिकायत समिति बनाई गयी है ताकि आमनजनमानस की कोई भी शिकायत को गंभीरता पूर्वक जाॅच एवं निस्तारण किया जा सके। जनपद देवरिया में इस समिति में जनपद न्यायाधीश द्वारा सिविल जज सिनियर डिविजन शिवेन्द्र कुमार मिश्र को नामित किया गया है। समस्त जनमानस कोविड से सम्बन्धित कोई भी समस्या या शिकायत हेतु सीधे शिकायत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर, निस्तारण करा सकते है।

तहसील स्तर से सम्बन्धित शिकायतों को उपजिलाधिकारी के माध्यम से माहामारी लोक शिकायत समिति के समक्ष प्रेषित की जायेगी, जिसको समिति द्वारा निस्तारित किया जायेगा। महामारी लोक शिकायत समिति कोविड-19 सम्बन्धित किसी वायरल खबर पर स्वतः संज्ञान लिया जा सकता है, आवश्यकतानुसार समिति की बैठक तय करते हुये समस्त मामलों, प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जायेगा जिससे आम जनमानस की समसस्या का समाधान हो सकें।