देवरिया टाइम्स
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेज-2 के नए दिशा निर्देशों और कार्यान्वयन रणनीति के तहत जैव अपव्यय अपशिष्ट प्रबंधन के दृष्टिगत गोबर धन योजना अन्तर्गत जनपद में मॉडल सामुदायिक बायोगैस प्लान्ट स्थापित किया जाना है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर समिति भी गठित की गयी है।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में आज गूगल मीट द्वारा इस समिति की बैठक गोवर धन योजना के क्रियान्वयन, जनप्रतिनिधियों के सुझाव आदि प्राप्त किए जाने को लेकर सम्पन्न हुई। समिति द्वारा पिपरा चन्द्रभान में सामुदायिक बायोगैस प्लान्ट लगाए जाने का निर्णय लिया गया तथा बताया गया कि यह कार्य एजेन्सी चयन कर करायी जानी है, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ अविनाश कुमार को निर्देश दिया कि विभिन्न एजेन्सियों का आवेदन लेकर एजेन्सी का चयन किया जाए जो तकनीकी रुप से इस कार्यो में दक्ष व सक्षम हो। उन्होने कहा कि आगे प्रत्येक विकास खण्ड में इस योजना को लाने का प्रयास रहेगा। विभिन्न एजेन्सी का आवेदन लिए जाए और जो उत्तम होगा, उसका चयन इस कार्य के लिए किया जायेगा।
डीपीआरओ अविनाश कुमार द्वारा इस योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी था अंत में सभी अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया गया।

बैठक में पथरदेवा ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, जिला पंचायत सदस्य अखण्ड प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख लार प्रतिनिधि अमित सिंह द्वारा अपने सुझाव दिए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान सचितानंद त्रिपाठी, कृष्णकान्त सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण आदि जुडे रहे।