देवरिया टाइम्स
रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल द्वारा रविवार को वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम स्थानीय सनबीम स्कूल में आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रोटेरियन अवनीश मिश्रा थे
कार्यक्रम में सर्वप्रथम चार्टर अध्यक्ष रोटेरियनअखिलेंद्र शाही ने एक पौधा लगाकर शुरुआत की तत्पश्चात रोटरी अध्यक्ष नितिन बरनवाल सचिव अतुल बरनवाल शरद अग्रवाल नवनीत अग्रवाल मुरली सिंह कुंवर विजय सिंह अवनीश मिश्रा कपिल सोनी ने अपने हाथों से एक एक पौधे लगाकर इस पुनीत कार्य को प्रारंभ किया
उसके बाद स्कूल प्रबंधक अवनीश मिश्रा प्रधानाचार्य डॉ एम फ्रेडरिक

शिक्षक अमित शर्मा राजेश कुमार कानू संतोष पांडे विपुल चंद मिश्रा और विक्की आदि ने एक एक पौधा लगाया और उनकी देखभाल करने का भी प्रण लिया
अध्यक्ष नितिन बरनवाल ने बताया कि कोरोना का काल के दौरान हम सभी ने अपने हरियाली के महत्व को समझा और उसके द्वारा दी जाने वाली ऑक्सीजन की भी वैल्यू को बताया
सचिव अतुल बरनवाल ने कहा कि हमारा यह प्रयास रोटरी 2021-22 सत्र तक रुकेगा नहीं प्रत्येक माह किसी ने किसी विद्यालय बगीचे या अन्य जगहों पर प्लांटेशन का काम नियमित रूप से चालू रहेगा
नवनीत अग्रवाल जी ने बताया कि करोना कॉल के दौरान क्लब के द्वारा बांटे गए तुलसी और गिलोय के पौधे को आज भी
शहर के अधिकांश घरों में इन्हें आज भी संरक्षित किया गया गया और उसका लाभ अभी तक ले रहे हैं