देवरिया टाइम्स
आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार मिश्र ने बरहज विधानसभा के ग्राम- पिपरा चन्द्रभान के श्री ठाकुर जी महाराज कुटी परिसर और श्री लंगड़ाबीर बाबा परिसर के सुंदरीकरण के लिए पत्र के माध्यम से सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी से अनुरोध किया।

सदर सांसद को दिए गए पत्र में पवन कुमार मिश्र ने कहा कि ग्राम – पिपरा चन्द्रभान में स्थित श्री ठाकुर जी महाराज कुटी और श्री लंगड़ाबीर बाबा का स्थान सैकड़ो वर्षो से क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, और श्रद्धालुओं के लिए दर्शनीय स्थल है, उक्त स्थलों पर जनसुविधाओं का अभाव है, उक्त परिसरों का सुंदरीकरण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने पत्र पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्रनेता राधेश्याम शुक्ल, रामअशीष मौर्य, गुंजन शुक्ल उपस्थित रहे।