देवरिया टाइम्स।49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, देवरिया से संबद्ध देवरिया जिले के 15 विद्यालयों में आज दिनांक आज 6 जुलाई 2022 को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कमान अधिकारी कर्नल रणधीर सिंह के दिशा निर्देशन में संचालित इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट व विद्यालय के अन्य छात्रों सहित विद्यालय के स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह ने बताया कि इस दौरान महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज देवरिया, सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज देवरिया, राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया, सतासी इंटर कॉलेज रुद्रपुर, श्री अनंत आदर्श इंटर कॉलेज गनियारी, अभयानंद शिक्षण संस्थान शिवधरिया, जगत नारायण ब्रह्मदेव तिवारी इंटर कॉलेज, पकड़ी वीरभद्र, बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कॉलेज, इंदूपुर, पावा नगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर में वृक्षारोपण के अंतर्गत सागौन, पीपल, जामुन, बरगद, आमला, बेल, आम, सहजन, गुलमोहर आदि प्रजातियों के 12 सौ से अधिक पौधे रोपे गए।

इस दौरान विद्यालयों में एनसीसी कैडेट्स के साथ वहां के एएनओ व बटालियन के पीआई स्टाफ सूबेदार मेजर अमरजीत सिंह, सूबेदार सुखराम समद, सूबेदार पाल कृष्ण पाल, बीएचएम सुरेश गुरुंग, हवलदार चंदन राय, हवलदार मनजीत सिंह, राजकमल दीक्षित, विमल वर्मा, दयाशंकर आदि उपस्थित रहे।