देवरिया टाइम्स। अधीक्षक जिला कारागार राजकुमार ने बताया है कि जिला कारागार देवरिया पर आज मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आलोक पाण्डेय की उपस्थिति में 131 बन्दियों का कारागार चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण हुआ। इस दौरान कारागार कार्मिकों को बूस्टर डोज भी लगा।30 जनवरी, 2022 को जिला चिकित्सालय देवरिया में हुये 11 बन्दियों के हुये आँख आपरेशन को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पुनः उन सभी बन्दियों का परीक्षण किया गया। किसी बन्दी द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बन्दियों के उपचार एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत इस कारागार हेतु 02 नग OXYGEN CONCENTRATOR निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। कारागार पर उक्त टीकाकरण शिविर एवं नेत्र परीक्षण के कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक राजकुमार कारागार चिकित्साधिकारी डा० संजय कुमार गुप्ता, डा० हरिपाल विश्वकर्मा, वरिष्ठ उप कारापाल किशोर कुमार दीक्षित, फार्मासिस्ट रमेश चन्द्र दुबे, मोहन तिवारी, अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहें।