देवरिया टाइम्स। सलेमपुर विधानसभा में चावल पनीर दही आटा दूध आदि सामानों पर जीएसटी लगाए जाने सपा कार्यकर्ताओं ने थाली ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया व पद यात्रा निकाल कर घर घर जाकर बताया इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि इस जीएसटी के वजह से पूरे देश में मंहगाई बढ़ी है आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है आज जहा नौजवानों को रोजगार देना चाहिए

वही भाजपा सरकार आज महंगाई बढ़ाकर पूरी देश की जनता की कमर तोड़ने का काम किया है भाजपा सरकार ने विधान सभा चुनाव में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार देंगे व महंगाई को कम करेंगे लेकिन जब से सरकार बनी है नौजवानों को रोजगार देना तो दूर महंगाई को आसान में पहुंचा दिया यह सरकार झूठी सरकार है

इस सरकार से आम जनता का भला होने वाला नहीं है सपा नेता आनन्द यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जी कहती थीं वह करती थीं सपा ने अपना नारा दिया था रोजी रोटी सस्ती होगी दवा पढ़ाई मुफ्ती होगी और उसे कर दिखाया लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है दवा सस्ती तो दूर मंहगाई चरम पर बढ़ गई है इस दौरान मुख्य रुप से मौजूद रहे विकास यादव राजू कुमार किशनमिहन यादव सुरेश राजभर सतेंद्र चौहान आनद यादव दिलीप कुमार विशाल कुमार विपिन अनिल पांडेय अजय सिंह संदीप दीक्षित आदि लोग मौजूद रहें