देवरिया टाइम्स। मंगलवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा थाना खुखुन्दू,थाना बनकटा,थाना खामपार का औचक निरीक्षण किया गया । जहां पर कार्यालय,थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया गया ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों से आवश्यक पूछताछ करते हुए उनके कर्तब्यो एवं दायित्यों के प्रेति उचित दिशा निर्देश दिए गए ।

इसी क्रम में बिहार राज्य सीमावर्ती क्षेत्र, प्रतापपुर,रामपुर बुजुर्ग, भिंगारी बाजार में लगे पिकेट ड्यूटी को चेक किया गया, तथा ड्यूटी मे लगे पुलिस कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए ।