देवरिया टाइम्स। रविवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना भटनी का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आवास, भोजनालय, मालखाना, बैरक, कार्यालय का निरीक्षण करते हुए, कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण से अभिलेखो के रख-रखाव एवं कार्यवाही के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ करते हुए उचित दिशा-निर्देश गया

तथा उपस्थित पुलिस बल को थाने की साफ-सफाई एवं जनता के व्यक्तियो से मिलकर उनकी समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया ने उपस्थित उपनिरीक्षक, आरक्षीगण एवं बीट पुलिस अधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त थाना भटनी में बीट पुलिस अधिकारियो की बीट-पुस्तिका का निरीक्षण किया गया एवं समस्त पुलिस कर्मचारियो को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
