देवरिया टाइम्स।भारत का संविधान सभी देश के नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है, इस अधिकार का प्रयोग हम सभी को अपना पहला कर्तव्य मानते हुए पूरा करना चाहिए। मैं सभी लोगों खासकर अपने समाज के लोगों से अपील व आग्रह करना चाहूंगा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी लोग अपने घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करे। एक मत से भी प्रत्याशी की हार-जीत होती है। ऐसे में सभी को अपना बहुमूल्य मतदान जरूर करना चाहिए। हर एक वोटर का फर्ज बनता है कि वह अपनी वोट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करके लोकतंत्रीय राज को मजबूत करे और बिना किसी लालच डर और भय से अपनी वोट का प्रयोग करके एक ईमानदार, शक्तिशाली, प्रगतिशील और विकासशील सरकार बनाने में अपना अहम योगदान डाले।मानस राज पांडेय,आकाश, सतीश, अकबर मौजूद रहे।