देवरिया टाइम्स
होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीनाथ मिश्र ने बताया कि 12 वी में फिजा अंजुम ने 94.2 ने स्कूल टॉप किया है। इसके अलावा अल्पीता सिंह,पार्थ सिंह,अल्पिका सिंह ,श्वेता राय, शिखा ने भी बेहतर अंक हासिल किया है। इसी
तरह 10वी में भी विद्यार्थियों ने भी बेहतर परिणाम लाए है। विद्यालय परिवार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।