देवरिया टाइम्स
स्वतंत्रता के 75 वर्ष में आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत अमृत महोत्सव समिति देवरिया के तत्वावधान में बुधवार एसएसबीएल इंटर कॉलेज के मैदान से 151 फुट के तिरंगे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा यात्रा में घोड़े पर हाथों मे तलवार लेकर सवार रानी लक्ष्मीबाई तथा रानी दुर्गावती के साथ उनके पीछे सुसज्जित उनकी सेना तथा रथ पर भारत माता ,भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस की वेशभूषा से सुसज्जित विद्यार्थियों ने आम जनमानस का मन मोह लिया।

एसएसबीएल इंटर कॉलेज दोपहर बारह बजे से प्रारम्भ हुई शोभा यात्रा मे सरस्वती विद्या मंदिर,सरस्वती शिशु मन्दिर,कस्तूरबा बालिका विद्यालय, भगिनी निवेदिता विद्यालय और प्रेम जागृति विद्यापीठ के छात्र छात्राओं सहित विभिन्न महाविद्यालयों के युवा और संभ्रांत व्यक्ति बड़ी संख्या मे सम्मिलित हुए। हाथों मे तिरंगा और भारत माता के जयकारे तथा देशभक्ति तरानों पर अमर बलिदानियों को याद करते हुए जब सड़क पर लोग उतरें तो बरबस ही लोगों ने पुष्पवर्षा और तालियों से स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। यात्रा सिविल लाइन रोड़ होते कचहरी चौराहे से मुड़कर राघव नगर और रामलीला मैदान से पुनः एसएसबीएल इंटर कालेज मे आकर समाप्त हुई।पूरी यात्रा को सुचारू रूप से व्यवस्थित बनाये रखने के लिए विद्यार्थियो के साथ उनके शिक्षक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता साथ ही पुलिस प्रशासन के लोग लगे रहें।


यात्रा के साथ ही छात्रों के लिए पानी और प्राथमिक उपचार की सुविधा का भी प्रबंध करके रखा गया।पूरी यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय नारायण और अमृत महोत्सव समिति के जिला संयोजक डाॅ विवेक मिश्र के अलावा विष्णु गोयल,मकसूदन मिश्र, वीरेन्द्र जी,डाॅ रणधीर सिंह, डाॅ अजय मणि, अजय बरनवाल, अजय तिवारी,डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय,दिनेश कन्नौजिया,भाष्कर,संगठन मंत्री राकेश मौर्या, शिवम,राधा रमण,जगन्नाथ मिश्र, राम समुझ, अनिल मिश्र राजेश शुक्ला, गिरिजेश शाही,साकेत मिश्र,पुष्पराज तिवारी,रविशंकर,आशुतोष,सत्येन्द्र मणि,दिव्यांशु,सौम्य,प्रियांशु,अभिषेक,कुलदीप इत्यादि उपस्थित रहें।