देवरिया टाइम्स
देवरिया स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार बुधवार को चार लोगों की कोरोना से जहां मौत हो गई वहीं 117 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनपद में पॉजिटिव की संख्या 19003 हो गई है। एक्टिव केस 2662 पहुंच गया है। जबकि 16170 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 171 लोगों की मौत हो चुकी है। होम आइसोलेशन में 2415 लोग हैं। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित एमसीएच विंग एल 2 अस्पताल में 54 तथा चार निजी अस्पताल में 29 लोगों का इलाज चल रहा है।

1102 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
देवरिया। जनपद के 52 केंद्रों पर बुधवार को कोरोना का टीकाकरण हुआ। इन केंद्रों पर 278 बुजुर्गों, 45 वर्ष से ऊपर के 755 लोगों, 10 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रथम तथा 59 लोगों को द्वितीय डोज दी गई। लक्ष्य 3840 के सापेक्ष 1102 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।