देवरिया टाइम्स
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में शनिवार दिनांकः 12.12.2020 सुबह 10.00 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, देवरिया में राष्ट््रीय लोक अदालत का भब्य आयोजन किया गया। इस राष्ट््रीय लोक अदालत का उद्घाटन समस्त सम्मानित न्यायाधीशगण, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ।


इस अवसर पर मा0 न्यायालय जनपद न्यायाधीश, देवरिया द्वारा सर्वाधिक मोटर दुर्घटना प्रतिकर के कुल 07 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु0-37,90,000/-रूपये की धनराशि प्रतिकर के रूप में पीड़ित पक्षकारों को दिलाया गया। इस प्रकार इस लोक अदालत में कुल मिलाकर 29891 मांमलों का निस्तारण किया गया। प्रतिकर जुर्माना एवं अन्य मांमलों में कुल मु0-7,84,06676/- रूपये (सात करोड़ चैरासी लाख छः हजार छः सौ छिहत्तर) की धनराशि का सेटलमेण्ट किया गया।

इस प्रकार इस लोक अदालत का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त विभागों ने अपनी सहयोगी शिविर स्थापित की निशुल्क परामर्श एवं सहयोग प्रदान किया गया स्वास्थ्य शिविर में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, समस्त स्टाफ, वादकारीगण एवं अन्य के उनके स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों की जांच कर उनका उपचार किया गया, जिसमें शिविर में 800 व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय उपचार के साथ ब्लड शुगर की जांच की गयी, नेत्र परीक्षण में लगभग 250 लोगो के नेत्र की जांच की गयी तथा 50 चश्मों का वितरण भी किया गया। दिव्यांग कल्याण विभाग के तरफ से आये हुये शिविर में दिव्यागों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने ट्राई साइकिल, व्हील चेयर निशुल्क प्रदान किया गया। अन्य शिविरों में समाज कल्याण विभाग के तरफ से लोगो को निशुल्क कल्याण कारी योजनाओं का प्रपत्र एवं सहयोग प्रदान किया गया, परिवहन विभाग एवं विद्युत विभाग के तरफ से वरिष्ठ अधिकारियों ने आम जनता को शासन द्वारा दी जा रही छुट से लोगो को अवगत कराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में महिला पी0जी0 काॅलेज तथा बी0आर0डी0 पी0जी0 काॅलेज की छात्राओं द्वारा कोविड-19 से बच-बचाव से संबंधित आकर्षक रंगोली बनाकर लोक अदालत में आये हुये समस्त व्यक्तियों को जागरूक किया गया।

लोक अदालत के अवसर पर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी तथा स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कोविड-हेल्प डेस्क लगाया गया था जिसमें जांच कर के ही उपस्थित व्यक्तियों को न्यायालय परिसर में भेजा गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया, सभी उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मास्क एवं सेनेटाईजर का निरंतर प्रयोग किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में लोक अदालत के दौरान व्यापक स्तर मास्क, सेनेटाईजर एवं मफलर का वितरण किया गया। इस दौरान समस्त आमजनमानस को समय-समय पर हाथों को साबुन से धोने के लिए जागरूक किया गया तथा निरंतर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने हेतु आह्वान किया गया। इस अवसर पर समस्त सम्मानित न्यायाधीशगण जिनमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार, अरविंद राय, नवीन कुमार सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र प्रताप, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दूबे, डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी तथा पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र, समस्त विद्वान अधिवक्तागण, न्यायालय स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं वादकारीगण उपस्थित रहें। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों लोगों के मामले निस्तारण के साथ-साथ उन्हे स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सहायता शिविर लगा कर मदद की। लोग इस व्यवस्था एवं त्वरित न्याय से काफी लाभन्वित हुये। इस तरह लोक अदालत समापन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।