देवरिया टाइम्स
रविवार को पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षागृह में मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद देवरिया के समस्त थानों के महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों को रोटरी क्लब तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिये जाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाॅ पर पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिला चिकित्सालय देवरिया के डा0 आर0के0 श्रीवास्तव, सचिव इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी देवरिया श्री अखिलेन्द्र शाही, सचिव रोटरी क्लब देवरिया श्री नितिन बरनवाल के सहयोग से समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क हेतु फस्र्ट एड किट का वितरण समस्त थानों से आयी महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षियों को वितरित किया गया।

तत्पश्चात डा0 आर0के0 श्रीवास्तव द्वारा महिला पुलिस कर्मियों, प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों, अन्य पुलिस कर्मियों एवं उपस्थित पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना महिलाओं की समस्याओं को सुनने तथा उनके निराकरण हेतु किया गया है, जहाॅ पर प्रायः महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर आती हैं। कभी-कभी मार-पीट में घायल महिलाएं सर्वप्रथम चिकित्सालय जाने की बजाय वह थाने पर उसी अवस्था में आ जाती है, जिसके लिए नितान्त आवश्यक है कि महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी हो जिससे वह घायल अवस्था मेें थाने पर आयी महिलओं को वहीं पर प्राथमिक चिकत्सा प्रदान कर सकें।

इसी क्रम में डा0 आर0के0 श्रीवास्तव व इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा वहाॅ उपस्थित समस्त महिला पुलिस कर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा के संबन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें बताया गया कि यदि किसी महिला को कहीं चोट है तो उसका सर्वप्रथम बैण्डेज कैसे किया जाये, किसी महिला को फैक्चर है तो तत्काल प्राथमिक पट्टी कैसे की जाये एवं किसी महिला को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है तो उसको किस प्रकार से प्राथमिक उपचार दिया जाये और प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजे जाने के संबन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा भी प्राथमिक चिकित्सा के संबन्ध में वहाॅ उपस्थ्ति महिला पुलिस कर्मियों, प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को बताया गया कि पुलिस विभाग में प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी रखना नितान्त आवश्यक है, क्योंकि अक्सर ड्यूटी के दौरान कहीं पर भी कोई व्यक्ति घायल अवस्था में मिल जाता है अथवा कहीं पर किसी को अचानक दिल का दौरा पड़ सकता है तो आप लोगों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी रखने से आप उसका प्राथमिक ईलाज मौके पर उपलब्ध संसाधनों से करते हुए उसे नजदिकी चिकित्सालय ले जा सकते हैं, जिससे उसकी चोट आदि की गम्भिरता में कमी आती है और ईलाज के दौरान उसकी जान बचने की सम्भावना शत-प्रतिशत बढ़ जाती है। प्रत्येक महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों को यदि कोई महिला घायल अवस्था में ही थाने पर आकर अपनी समस्या बताती है तो सर्वप्रथम उसको प्राथमिक चिकित्सा दिया जाना चाहिए और उसे नजिदिकी स्वास्थय केन्द्र पर भेजकर उसका ईलाज कराना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अम्बिका प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचमलाल, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री दिनेश कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाशचन्द्र पाण्डेय, श्री नवनीत अग्रवाल सदस्य इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी देवरिया, श्री हिमांशु कुमार सिंह इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी देवरिया,आदि उपस्थित रहे।