देवरिया टाइम्स
जनपद देवरिया के भाटपार रानी तहसील अंतर्गत खामपार में प्रकृति प्रेमी काली प्रसाद मिश्रा के सौजन्य से 300 सौ पौधा वितरण 100 पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी पौधों को सार्वजनिक जगहों जैसे मंदिर, पंचायत भवन पर लगाया गया।

पौधों का वितरण मुख्य अतिथि
प्रभारी एन्टी करप्सन कोर ऑफ इंडिया
प्रवीण शास्त्री, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय (लबली), संतोष विश्वकर्मा फोटोजर्नलिस्ट, रवि प्रकाश कुशवाहा जिला पंचायत बनकटा, रवि राय समाज सेवी, अंजना देवी प्रधान खामपार के हाथों हुआ।


कार्यक्रम में श्री सुभाष मिश्रा, शालू शाही, रितुल विशेन,रोहन शाही , संजय मिश्रा,विकास मिश्रा,सिद्धार्थ मिश्रा,सतेन्द्र मिश्रा, टिंकू लाल, सिकन्दर मौर्या, चंद्रपाल,रमेश,कुंजविहारी, आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे.


