भगवान भरोसे बिजली विभाग, रहम करे तो ठीक वरना जय सियाराम–!
हाथ ऊपर उठाते ही चली जायेगी जान ,पोल में आता है करंट आबिदा गली साकेत नगर देवरिया –!
एक हवा के झोके का इंतजार है ,फिर क्या घटना में तब्दील हो जाएंगे देवरिया में बिजली के पोल–!
जी हां शहर में लगे बिजली के पोल जर्जर हालत में कही बेल्डिंग कही तार के सहारे मोहल्ले के लोड लिए खड़े है पोल , जिम्मेदार की आँखे बंद , विभाग से बात करने पर बजट और कर्मचारी नही होने की बात सामने आई है पर क्या घटना होने के बाद , बजट आ जायेगा या कर्मचारी की भर्ती हो जाएगी , बड़ा सवाल है पर इस वक्त जो मुद्दा है सोचनीय है,जिस पर विभाग को मुह नही मोड़ना चाहिए–!
न्यू कालोनी के लोगो ने कितनी बार एक्सीयन को पत्रक दिया पर मामला जस का तस रहा कान और आँख में जु तक नही रेंगा,जबकि इन पलो पर 11हजार वोल्टेज की 3तार और 4तार होम सप्लाई का लगा हुआ है–!
सच बात तो ये की विभाग के अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति करते है और शहर में बने मॉल से बड़ी रकम वसूल करते है ,जिसे आँखों पर पट्टी लग चुकी इस विभाग को हादसा होने से कोई फर्क नही पड़ता –!
कुछ ऐसा ही नजरा आप तस्वीरों में देख सकते है- इतना होने के बाद भी अधिकारी खामोश क्यो–!
01- तस्वीर श्री राम मेडिकल बड़ापार्क न्यू कालोनी,
02- नियर डॉक्टर समसूल आजम अंसारी तिराहा न्यू कालोनी,
03- नियर मस्जिद न्यू कालोनी ,
04- तहसील रोड आर्य गली,
05- ट्यूबवेल कालोनी, नियर डॉक्टर समीर यादव
06- गायत्री पुरम,प्रेम वाटिका के पास ,
07-पोस्टमॉर्टम चौराहा,नियर जगत आशा प्रेस के पास बिखरा पड़ा तार–!
ये तमाम जगह बिजली के पोल नीचे से झड़ चुके है कभी भी गिर सकता है,और हो सकती है बड़ी घटना — !
अब आइये मैं आप को बताता हूं अधिकारी क्या कहते है ,
जिले के अधिशासी अभियंता ने फोनिवार्ता में कहा कि मामला सज्ञान है बजट और कर्मचारी आते ही पोल चेंज का काम हो जाएगा,
इनके बातो से साफ पता चल रहा है कि ये विभाग कोई काम कराने लायक नही है सिर्फ घटना को दवात देने के सिवा कोई वजह नही है ,अगर हम बात करे तो वार्ड नंबर 20 में आबिदा हॉस्पिटल गली में 5 साल पहले गड़े पोल पर तार ट्रांसफर नही हुआ ,नौबत इस कदर आ गई है कि अगर आप का हाथ उठा तो मौत के सिवा कुछ नही मिलेगा आप अंदाजा लगा सकते है कि कितनी बड़ी लापरवाही है देवरिया बिजली विभाग में जो अपने ही काम को दूसरे विभाग पर थोपते नजर आते है –!