देवरिया टाइम्स। वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण कुलदीप सरोज ने बताया है कि व्यय प्रेक्षकगण द्वारा निर्देश दिए गए है कि जनपद के सभी विधान सभाओं में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन फाइनल होने के उपरान्त चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम 03 बार उनके लेखा-जोखा का मिलान सहायक व्यय प्रेक्षक के पास होना आवश्यक है, जिसके क्रम में तिथियां नियत की गयी है।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया है कि प्रथम मिलान तिथि 21 फरवरी, द्वितीय 25 फरवरी तथा तृतीय मिलान तिथि 01 मार्च को नियत की गयी है। जनपद के सभी विधान सभाओं में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी स्वयं आकर या अपने व्यय एजेंट को भेजकर आय-व्यय रजिस्टर बिल बाउचर, बैंक पासबुक स्टेटमेंट आदि सहित कलेक्ट्रेट देवरिया स्थित मुख्य राजस्व लेखाकार अधिष्ठान (सी०आ०ए० कार्यालय) में अपने-अपने विधान सभा के सहायक व्यय प्रेक्षक के समक्ष अभिलेख प्रस्तुत कर मिलान कराना सुनिश्चित करेंगे।