देवरिया टाइम्स
देवरिया (सू0वि0) 18 मई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने न्याय पंचायतों में कार्यरत निगरानी समितियों के कार्यो यथा- स्वच्छता, मेडिसीन किट वितरण कार्यो की समीक्षा एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिये न्याय पंचायतवार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। उन्होने इन मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु निगरानी समिति के कार्यो की समीक्षा कर वस्तुस्थिति से प्रतिदिन मुझे अवगत करायेगें तथा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील भी रहेगें। जनपद के सभी न्याय पंचायतों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। इन अधिकारियों को अपने कार्य दायित्वों को पूरी निष्ठा व तत्परता से किये जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार के लापरवाही के लिये उन्हे आगाह भी किया गया है।