देवरिया टाइम्स। आगामी 21 जून को 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यकक्ष में बैठक के दौरान सभी जुडे अधिकारियों के कार्य बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध व तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित होनी चाहिये। किसी भी दशा में व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इससे जुडे सभी अधिकारी अपने कार्य दायित्वों के अनुरुप सुनिश्चित करेगें।


जिलाधिकारी श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को साफ सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने योगाभ्यास करने वालो के लिये बैठने आदि की समुचित व्यवस्था भी किये जाने को कहा। उन्होने योग प्रशिक्षार्थियों से भी अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपनी सुविधानुसार अपने बैठने के लिये चटाई आदि भी ला सकते है। योगाभ्यास के दिन ट्रैफिक प्लानिंग किये जाने और उसका जन सामान्य में प्रचार प्रसार कराये जाने का भी निर्देश उन्होने दिया।

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को जन जागरुकता हेतु लोगो में योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रचार प्रचार कराये जाने को भी कहा। उन्होने आमजन से भी अपेक्षा किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस दिन रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्स्टस् स्टेडियम देवरिया में 21 जून को प्रातः 05.30 बजे उपस्थित होकर योगाभ्यास कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभायें तथा मानवता के लिये योग इस कार्यक्रम को सफलीभूत बनायें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन कुवंर पंकज, एडीएम वित्त नागेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी राजेश सोनकर, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, डीडीओ श्रवण कुमार राय, ईओ रोहित सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय सहित अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।