देवरिया टाइम्स।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने धान क्रय केन्द्र रघवापुर एवं परसिया मल्ल का औचक निरीक्षण कर धान खरीद की वास्तविकताओं का जायजा लिया। उन्होने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे आने वाले हर छोटे किसानो का धान अनिवार्य रुप से क्रय करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि नही होनी चाहिए, अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी श्री निरंजन ने रघवापुर के निरीक्षण दौरान उपस्थित एक कृषक द्वारा बताया गया कि 15 दिसम्बर को मेरे द्वारा पंजीकरण कराया गया। धान खरीदने हेतु आज बुलाया गया। खरीदारी जारी थी। परसिया मल्ल में धान उठान नही होने पर कडी नाराजगी जतायी और निर्देशित किया कि इसके लिए नामित एजेन्सी शीघ्रता बरतते हुए धान का उठान क्रय केन्द्र से करायें। धान उठान में एजेन्सिया किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
निरीक्षण के इस दौरान एडीएम वित्त नागेन्द्र सिंह सहित क्रय केन्द्र प्रभारी गण आदि उपस्थित रहे।