देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज मेहरा पुरवा स्थित औद्योगिक अस्थान का निरीक्षण कर सड़क निर्माण और नालों की साफ-सफाई 15 जून तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाये।

विगत दिनों उद्योग बंधु के साथ बैठक में औद्योगिक अस्थान में जलभराव का मुद्दा उठा था, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल किशोर को औद्योगिक अस्थान में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से निपटने के लिए रोड एवं जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक अस्थान में सड़क निर्माण और नालियों की साफ-सफाई 15 जून तक हर हाल में करा दी जाए। यदि इस वर्ष औद्योगिक अस्थान में जलभराव हुआ तो जवाबदेही तय की जाएगी।इस दौरान आईआईए के मंडलीय अध्यक्ष जेपी जायसवाल, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।