देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में लीची के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से आगामी 5 जुलाई से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण जन आंदोलन -2022 के तहत पौधारोपण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से जनपद के हरित क्षेत्र में वृद्धि होगी और नागरिकों को स्वच्छ पर्यावरण के साथ स्वच्छ वायु मिल सकेगी।