देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी देवरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी देवरिया के निर्देशानुसार आयुर्वेद के व्यापक रूप से प्रचार , प्रसार करने एवम कोविड महामारी में आयुर्वेद की दवाओं की उपयोगिता को देखते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक /यूनानी अधिकारी देवरिया डॉ डी के चौरसिया के निर्देशानुसार आयुष मंत्रालय के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियों संशमनि वटी , आयुष64 , अणु तेल,अगस्त्य हरितकी,एवम आयुष क्वाथ का वितरण जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिनमें कतरारी, बारीपुर, मुड़ा डी ह , दानोपुर,सिंगही , मुकुन्दपुर, रघवापुर, असनहर, उभाव ,बखरा खास ,भटोली बुजुर्ग ,रामपुर लाला,बलुआ ,उधोपुर ,पहाड़पुर , आदि गावो में कैंप लगाकर आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी देवरिया डॉ डीके चौरसिया ने कहा है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए आयुर्वेद में प्रचलित दवा ए त्रिभुवन कीर्ति रस, सितोपलादि चूर्ण, वसा वलेह, महासुदर्शन चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, महालक्ष्मी विलास रस, तथा गिलोय का वितरण भी किया जा रहा है। जनपद के सभी ४२राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों द्वारा आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है।। आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोवि ड प्रोटोकॉल का पालन करें और 2 गज दूरी मास्क है जरूरी। इस तरह पूरे जनपद में लोगों में आयुर्वेद के तरफ बढ़ते हुए विश्वास को देखते हुए विभाग द्वारा सभी विकास खंडों में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आरोग्य भारती के सहयोग से आयुर्वेद और योग का चिकित्सा शिविर चल रहा है। जो काफी सार्थक कदम हैं।