देवरिया टाइम्स
स्वामित्व योजना के तहत जनपद में 1895 ग्रामो ंमें ड्रोन कैमरे से सर्वे किया जाना है। सर्वे का कार्य सदर तहसील में चल रहा है। जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना के तहत सर्वे कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने पंचायती विभाग को भी आवश्यक व्यवस्थाओं को भी यथा चूना गिराने आदि कार्यो को कराये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, एडीएम वित्त उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय,डीसी मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0विकास साठे, समस्त खण्ड विकास अधिकारी गण व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आदि उपस्थित रहे।