देवरिया टाइम्स।
सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर के पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी भैयाओं ने विद्यालय के नवागत प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के समस्त उपस्थित सदस्यों ने अपना परिचय दिया तथा अपने दायित्वों का कार्यपटल नवागत प्रधानाचार्य जी के समक्ष रखा।

अध्यक्ष नीरज शर्मा ने 2012 में पूर्व छात्र परिषद के गठन से लेकर अब तक किये कार्यों और योजनाओं को विस्तार से बताया। पूर्व छात्र परिषद द्वारा विद्यालय में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए नवागत प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आप के द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने अपने स्तर से आगे भी पूर्व छात्र परिषद को सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष शशिकांत मणि त्रिपाठी, महामंत्री विवेकानन्द शर्मा, सह मंत्री राकेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।