देवरिया टाइम्स
मा0मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जलशक्ति विभाग के तहत प्रदेश में नवनियुक्त 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरण/पदस्थापना एवं नवनियुक्तो से वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम उपरान्त जनपद के एनआईसी में भी नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।


जिलाधिकारी अमित किशोर, सदर विधायक डा0 सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला एवं सलेमपुर विधायक काली प्रसाद द्वारा जनपद में नियुक्त 45 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र/पदस्थापना पत्र प्रदान किया गया तथा उन्हे बधाई व शुभकामनायें दी गयी। पहली बार नलकूप चालको के रुप में महिलाएं भी इस सेवा से जुडी। नियुक्ति पत्र मिलने पर इन सभी के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव दिखे तथा सभी ने अपनी बेहतर सेवा देने हेतु इस अवसर पर आश्वस्त भी किया।

जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि आप सभी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा तत्परता से सुनिश्चित करेगें। नलकूप के रख-रखाव सहित कृषकों को सिचाईं को लेकर कोई समस्या न उठानी पडे, इसके लिये कार्य करेगें। अपने दायित्वों को सेवा व समर्पित भाव से निष्पादित करने की अपेक्षा के साथ उन्होने सभी को शुभकामनायें भी दिये।

जिलाधिकारी एवं विधायक गण द्वारा सभी को अपने हाथों से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र पाने वालो में प्रमुख रुप से दीपक यादव, विकास पाण्डेय, रुबी वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सौरभ, राजकुमार, दुर्गेश राजभर, राजकुमार सिंह, निरंजन कुमार यादव, मृदुला मिश्र, सुधीर कुमार प्रसाद, रौशन जमीर अंसारी, प्रमोद कुमार निषाद, संजय कुमार यादव, कुन्दन मणि त्रिपाठी, विवेकानंद सिंह, अनुपमा श्रीवास्तव, रिंकी राय, राधा यादव, रजनी त्रिपाठी, विपिन कुमार ठाकुर, रीना सिंह, अनुष्का, सोनी मौर्या, गीता देवी आदि सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड सलेमपुर/नोडल अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक अभियंता रेशू गौतम, भूपेन्द्र सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, विजय कुमार पटेल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।