देवरिया टाइम्स
शनिवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 2481 निगेटिव व नौ पाजिटिव पाए गए। जिले में संक्रमितों की संख्या अब 6504 हो गई है। अब 90 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय केस की संख्या 119 है। 6295 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सभी नौ कोरोना पाजिटिव को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल व विकास भवन परिसर के अलावा सीएचसी व पीएचसी पर कोविड की जांच की गई। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि नौ लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार तो कम हुई है लेकिन खतरा बरकरार है। लोगों में लापरवाही भी पहले से अधिक बढ़ गई है। लोग यदि सावधान नहीं रहे तो संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है।