देवरिया टाइम्स.
जिले के राजकीय महिला पीजी कॉलेज में छात्राओ से अश्लील हरकत के आरोप में हटाये गए प्राचार्य राजेश भारती के विरुद्ध में जाँच शुरू हो गई है. संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा के तरफ से जाँच कमेटी गठित करने के बाद विभागीय मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर देवरिया के डीएम जितेन्द्र सिंह ने चार सदस्य की टीम गठित की है जो एक दिन क भीतर अपनी रिपोर्ट सौपेगी. टीम शनिवार की देर शाम कॉलेज पहुच कर छात्राओ और शिक्षकों से मामले की जानकारी ली. महिला पीजी कॉलेज की एक छात्रा प्राचार्य राजेश भारती क आवास से निकलकर कार में बैठने का विडियो वायरल होने के बाद मामला टूल पकड़ने लगा.जब इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक शलभ मणि क पास पहुची तो उन्होने मामले को विभाग के उच्चाधिकारियों से अवगत कराया तो संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा ने प्राचार्य को पद से हटा दिया.
उनकी जगह पर समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. राखी भारती को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है. गोरखपुर से आए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने शनिवार को कार्यभार सौंपा. उधर जनपद के दौरे पर आईं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी प्रकरण को संज्ञान लिया है.उनके निर्देश पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मंजूर अहमद अंसारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की, जिसमें सीओ नगर श्रीयश त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मीनू सिंह व एडीआइओएस महेंद्र प्रसाद शामिल हैं. कमेटी में शामिल सभी अधिकारी शाम करीब साढ़े चार बजे कालेज पहुंचे और जांच शुरू की. प्रकरण गंभीर है. डीएम को जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई है. दोषी पाए जाने पर प्राचार्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.