देवरिया टाइम्स
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 227 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 14 पॉजिटिव व 213 निगेटिव पाए गए। 187 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 285 पहुंच गई है। एक्टिव केस 93 हैं। पांच लोगों की अबतक मौत हुई है।
मंगलवार को आई रिपोर्ट में सर्वाधिक रुद्रपुर ब्लाक के सात, देवरिया के भीखमपुर रोड, लार, बनकटा ब्लाक के मरीज हैं। इनमें सीएचसी सलेमपुर में एक स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव है। वहां के डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अस्पताल गेट के दवा विक्रेताओं में दहशत बढ़ गई है।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव आए हैं। इसमें एक सीएचसी सलेमपुर का स्वास्थ्यकर्मी भी है। वहां सभी स्वास्थ्यकर्मियों व डाक्टरों की सैंपलिग कराई जाएगी। पॉजिटिव स्वास्थ्य कर्मी समेत अन्य की केस हिस्ट्री ली जा रही है। सभी को कोविड अस्पताल सेंट्रल एकेडमी में भर्ती कराया जा है। जहां भी कोरोना के मरीज मिले हैं, वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। सैंपल कलेक्शन केंद्रों पर 279 कोरोना संदिग्धों का नमूना लिया गया।