देवरिया टाइम्स
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इकाई सेवा भारती द्वारा जिला अस्पताल में प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम किया जाता है। प्रतिदिन की भांति आज भी भोजन वितरण किया जा रहा था तभी अचानक सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवकों ने देखा कि 2 बालक वितरण करने का स्थल पर पहुचें तथा अपना परिचय राहुल,नगर बाल प्रमुख देवरिया तथा प्रियांशु प्रार्थना प्रमुख, केशव शाखा के रूप में दिया।
सेवा कार्यकर्ताओं को लगा कि वो दोनों बालक किसी चिकित्सकिय कार्य से आये हैं, परंतु उन बाल स्वयंसेवकों ने बताया कि वो सेवा कार्य करने आये हैं। अनायास ही रामसेतु में गिलहरी के योगदान का प्रकरण याद आ गया।
बात पता चली तो वहाँ पर उपस्थित जिला कार्यवाह दीपेंद्र जी, नितिन जी, नितेश जी एवं नीरज जी ने उनका अभिवादन किया और उन बालस्वयंसेवकों को घर पर रहते हुए सेवा कार्य करने की सलाह देते हुए उनको घर भेजा।