देवरिया टाइम्स
बरियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर से देवरिया जा रहे हाईवे पर दिन शुक्रवार को शाम तीन बजे प्रेम कुमार शाह उम्र 38 वर्ष डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय मालीबारी देवरिया जा रहे थे माणीपार के पास देवरिया के तरफ से आ रहे अखिलेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष पुत्र राजकुमार सिंह ग्राम मठिया निवासी ने UP52 AD 2285 बाइक से टक्कर मार दिया नगर पंचायत बरियारपुर वार्ड नंबर 4 भरौटा निवासी प्रेम कुमार शाह का पैर टूट गया उनका इलाज चल रहा है बरियारपुर एस ओ इस मामले को संज्ञान में ले लिया है।