देवरिया टाइम्स
बुधवार को प्रकाश आई टी आई अगस्तपार में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सलेक्शन इन्टरव्यू के माध्यम से किया गया जिसमें फिटर व इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षुओं को सम्मिलित किया गया।कुल 86 प्रशिक्षुओं ने इन्टरव्यू में हिस्सा लिया जिसमें 62 प्रशिक्षु सफल हुए जिनका चयन जय भारत मारुति व जिन्दल स्टील वर्क में हुआ। इस दौरान संस्थान के प्रबन्धक शत्रुघ्न तिवारी, प्रधानाचार्य रत्नाकर मिश्र , अनुदेशक अमरजीत गुप्ता व अभिषेक भार्गव मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
देवरिया टाइम्स पर अपने कॉलेज के प्रचार हेतु whatsapp के जरिए 8318183628 पर सम्पर्क करें।