देवरिया टाइम्स
कोरोना संक्रमण से सलेमपुर क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग निवासी 72 वर्षीय रामकृष्ण सिंह की बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब 78 हो गई है।
गुरुवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई जांच रिपोर्ट में 29 पाजिटिव व 2028 निगेटिव पाए गए। अभी तक 5645 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 6014 हो गई है। सक्रिय केस की संख्या 291 है।
कोरोना की जांच अब जिला अस्पताल में चौबीस घंटे हो रही है। रजिस्ट्रेशन कक्ष में डाक्टर अपनी सेवा देना शुरू कर दिए हैं। उधर आरटीपीसीआर जांच जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के कक्ष में व एंटीजन किट से जांच जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बगल में हो रही है।