देवरिया टाइम्स
सलेमपुर ब्लॉक क्षेत्र के बिंदवलिया के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेश्वर मिश्र उर्फ बबलू के मोबाइल पर मंगलवार की शाम को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने को कोतवाली सलेमपुर में तैनात दरोगा बताया। उसने कहा कि वह उनका पहले से ही परिचित है। इसके बाद उनसे पूछा कि क्या वह फोन पे व गूगल पे चलाते हैं। ग्राम प्रधान ने फोन-पे चलाने की बात कही। तो उसने कहा कि वह अपने एक दोस्त से 25 हजार रुपये उनके फोन पे पर भिजवा रहा है। वह रुपए निकाल कर उसे कोतवाली में बुधवार की सुबह आकर दे दें।

जब ग्राम प्रधान ने उससे उसका नाम पूछा तो पहले तो अटका फिर कहा कि वह अशोक सिंह बोल रहा है। इस पर पर ग्राम प्रधान को शक हो गया और उन्होंने फोन कटते ही इसकी जानकारी मोबाइल पर सलेमपुर के कोतवाल नवीन कुमार मिश्र को दी। कोतवाल ने उन्हें बताया कि इस नाम का कोई दरोगा कोतवाली में तैनात नही है और न ही किसी ने रुपए के लिए किसी को फोन ही किया है। कोतवाल ने ग्राम प्रधान से जालसाज का फोन नंबर लिया और सतर्क रहने की हिदायत भी दी। उन्होंनें कहा कि अन्य ग्राम प्रधानों को भी अलर्ट कर दें। इस तरह का कोई फोन आता है तो तत्काल कोतवाली को सूचना दें। अब पुलिस जालसाज के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच पड़ताल में जुटी है।