निज संवाददाता
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक वित्त एंव लेखाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों के समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समाधान हेतु वार्ता किये।
उन्होंने अवशेष शिक्षकों के वेतन आदेश के साथ ही दिवंगत शिक्षकों के अनुग्रह राशि हेतु पत्रावली के ससमय प्रस्तुतीकरण, अदेय प्रमाण पत्र को खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से शीघ्र उपलब्ध कराने, मृतक आश्रित नियुक्ति हेतु कार्यालय से सहयोग प्राप्त कर शीघ्र निस्तारण, सेवानिवृत्त शिक्षक व दिवंगत शिक्षकों के अंतिम भुगतान व पेंशन पत्रावली का निस्तारण, निलंबित शिक्षकों के बहाली, विगत कई माह से लंबित एनपीएस कटौती व अभिदान का अद्यतनीकरण समेत विगत कई माह से लंबित पड़े चयन वेतन संबंधी पत्रावली का निस्तारण कराने पर उनका ध्यान आकृष्ट किया। इस दौरान समस्त शिक्षकों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था का प्रबंध कराने हेतु भी कहा गया।

बीएसए संतोष कुमार राय ने सभी मुद्दों को गंभीरता पूर्वक निस्तारण हेतु आश्वस्त किये। वही दिवंगत शिक्षकों के पत्रावली के समाधान हेतु जिला समन्वयक आलोक कुमार पांडेय व खंड शिक्षाधिकारी द्वारा लोगो को सहयोग हेतु निर्देशित करते हुए चयन पत्रावली के संबंध में त्वरित कार्यवाही कर कार्यालय में प्राप्त फाइल का दो से तीन दिन में आदेश निर्गत करने की बात कही। एनपीएस अद्यतन का मामला अति आवश्यक बताते हुए लेखाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र निस्तारण की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री आनंद प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष/पथरदेवा अध्यक्ष सफीक अहमद खान, जिला संयुक्त मंत्री/देवरिया सदर मंत्री ऋषिकेश जायसवाल, देवरिया सदर अध्यक्ष नित्यानंद यादव आदि उपस्थित रहे।