देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास विभाग में लम्बित सर्वोच्च न्यायालय / उच्च न्यायालय / अन्य न्यायालयों में लम्बित रिट याचिकाओं की आज समीक्षा की गयी जिसमे समस्त जिला स्तरीय अधिकारी (विकास विभाग) उपस्थित थे।
समीक्षा में उपायुक्त, श्रम रोजगार, देवरिया कार्यालय में 02 प्रकरण इन्स्ट्रक्शन दाखिल करने हेतु लम्बित है। जिला विकास कार्यालय, देवरिया में 01 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु लम्बित है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया कार्यालय में 02 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु लम्बित हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, देवरिया में 02 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु लम्बित है। अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया में 01 प्रकरण इन्स्ट्रक्शन दाखिल करने हेतु लम्बित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया कार्यालय में 01 प्रकरण प्रत्यावेदन निस्तारण हेतु कार्यालय स्तर पर लम्बित है एवं 05 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने हेतु लम्बित हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया कार्यालय में 06 प्रकरण में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने की कार्यवाही गतिमान है।

उपरोक्त संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर अपने-अपने कार्यालय स्तर पर लम्बित रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करायें जिससे अवमानना की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। यदि किसी भी विभाग में न्यायालय की अवमानना की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।