देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत रामपुर चन्द्रमान शहबाजपुर एवं करनपुर उर्फ पचफेड़ा में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी शान्ती देवी,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजन गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत रामपुर चन्द्रमान में तालाब की खुदाई के निरीक्षण के समय कुल 40 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये एवं उनके पास जाब कार्ड नहीं पाये गये जिसपर सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक चेतावनी के देते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य स्थल पर ही जॉब कार्ड को अपडेट करना सुनिश्चित करें एवं कार्य स्थल पर सी०आई०बी० स्थापित नही होने पर कार्यक्रम अधिकारी रामुपर कारखाना को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय सी०आई०बी० लगा होना सुनिश्चित किया जाय

अन्यथा कार्य प्रभारी से सी०आई०बी० के लागत से चार गुने धनराशि की वसूली की जायेगी। ग्राम पंचायत शहबाजपुर में 30 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये जिनके पास भी जाब कार्ड नहीं थे व कार्य स्थल पर सी०आई० बी० लगाया नहीं गया था करनपुर उर्फ पचफेड़ा मे मात्र 08 श्रमिक कार्य पर नियोजित किये गये थे जिसपर कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।